भारतीय तटरक्षक बल के प्रदूषण नियंत्रण पोत – समुद्र पहरेदार आज आसियान देशों की यात्रा के दौरान मुआरा, ब्रुनेई में एक बंदरगाह पर पहुंचा। रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि तीन दिवसीय यात्रा के दौरान, प्रदूषण नियंत्रण पोत का दल समुद्री प्रदूषण प्रतिक्रिया, समुद्री खोज और बचाव और समुद्री कानून प्रवर्तन पर इस क्षेत्र के पेशेवरों की बैठक में शामिल होगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के 2022 में कंबोडिया में की गई घोषणा के अनुरूप आसियान देशों में भारतीय तटरक्षक विशेष पोत की यह यात्रा है, मंत्रालय ने कहा है कि इस यात्रा का उद्देश्य न केवल भारतीय तटरक्षक बल और उनके ब्रुनेई समकक्षों के बीच संबंधों को मजबूत करना है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा के अनुरूप जहाज निर्माण क्षमताओं का प्रदर्शन करना भी है।