भारत की समुद्री विशेषज्ञता और प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने के लिए भारतीय तटरक्षक प्रदूषण नियंत्रण जहाज समुद्र प्रहरी ने कल थाईलैण्ड के खरोंग तोई बंदरगाह पर व्यापक प्रदूषण प्रतिक्रिया टेबल-टॉप अभ्यास और प्रदर्शन किया गया। इस अभ्यास में थाईलैंड के समुद्री प्रवर्तन समन्वय केन्द्र सहित सीमा शुल्क विभाग और रॉयल नेवी के प्रमुख कार्मिकों ने भाग लिया। वास्तविक जीवन में तेल प्रदूषण परिदृश्य के दौरान टेबल-टॉप अभ्यास और प्रदर्शन ने ज्ञान साझा करने और सहयोग को बढावा दिया।
News On AIR | सितम्बर 21, 2023 1:11 अपराह्न | तटीय रक्षक अभ्यास
भारतीय तटरक्षक प्रदूषण नियंत्रण जहाज 'समुद्र प्रहरी' ने एक व्यापक प्रदूषण प्रतिक्रिया टेबल-टॉप अभ्यास और प्रदर्शन किया
