भारतीय डिजिटल गेमिंग सोसाइटी ने अपनी वार्षिक आम बैठक आज मुंबई में नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन मुख्यालय में आयोजित की। सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम ने भारत के तेजी से बढ़ते डिजिटल गेमिंग और इस्पोर्ट्स क्षेत्र के भविष्य के लिए हितधारकों, नीति निर्माताओं, गेम डेवलपर्स और उद्योग के प्रमुखों को साथ लाने के लिए महत्वपूर्ण मंच के रूप में कार्य किया।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सचिव संजय जाजू ने रचनात्मक अर्थव्यवस्था के लिए सरकार के अटूट समर्थन पर बल दिया। उन्होंने कहा कि भारत रचनात्मक अर्थव्यवस्था को बढ़ावा दे रहा है।