भारतीय डाक विभाग के रायपुर डाक संभाग ने ‘स्वच्छता से श्रेष्ठ सेवा’ के तहत प्लास्टिक थैली के स्थान पर कपड़े के थैले को प्रोत्साहन देने अभियान की शुरूआत की है। इसके तहत आम नागरिकों के लिए रायपुर के बैरन बाजार पोस्ट ऑफिस में निःशुल्क थैला सिलवाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। यह सुविधा लोगों को आज से दो अक्टूबर तक सुबह दस से शाम पांच बजे तक उपलब्ध होगी। कोई भी नागरिक पुराने कपड़े लाकर अधिकतम दो थैले सिलवा सकता है।
Site Admin | सितम्बर 26, 2024 10:06 अपराह्न
भारतीय डाक विभाग ने ‘स्वच्छता से श्रेष्ठ सेवा’ के तहत प्लास्टिक थैली के स्थान पर कपड़े के थैले को प्रोत्साहन देने अभियान की शुरूआत की
