अक्टूबर 9, 2024 7:49 अपराह्न

printer

भारतीय डाक विभाग द्वारा 7 से 11 अक्टूबर तक मनाया जा रहा राष्ट्रीय डाक सप्ताह

भारतीय डाक विभाग द्वारा 7 से 11 अक्टूबर तक राष्ट्रीय डाक सप्ताह मनाया जा रहा है। छत्तीसगढ़ डाक परिमंडल के मुख्य पोस्ट मास्टर जनरल दिनेश कुमार मिस्त्री ने आज रायपुर में आयोजित एक पत्रकारवार्ता में बताया कि डाक सप्ताह के दौरान विभाग अपनी नवीनतम सेवाओं को जनता के बीच ले जाने का प्रयास कर रहा है।
डाक विभाग द्वारा प्रदेश के सभी संभागों में ग्राहक मिलन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान विभाग अपनी सुविधाओं में सुधार के लिए जरूरी सुझाव प्राप्त करेगा। डाक सप्ताह के तहत अलग-अलग दिन अलग-अलग थीम पर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सात अक्टूबर को मेल और पार्सल दिवस मनाया गया। आठ अक्टूबर को डाक टिकट संग्रहण दिवस, कल दस अक्टूबर को अंत्योदय दिवस मनाया जाएगा, तो वहीं ग्यारह अक्टूबर को डाक विभाग वित्तीय सशक्तिकरण दिवस मनाएगा।
डाक विभाग द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता के राज्य स्तरीय विजेताओं को आज पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अलावा दुर्ग जिले में डाक विभाग ने मैराथन की तर्ज पर पोस्टाथन का आयोजन किया। इसमें डाक विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियां के साथ ही जिले के खिलाड़ी और नागरिक भी शामिल हुए।