भारतीय टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोडीदार मैथ्यू एबडेन ने मियामी ओपन में पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया। इस जोड़ी ने क्रोएशिया के इवान डोडिक और अमरीका के ऑस्टिन क्राजिसेक को 6-7, 6-3, 10-6 से हराया। 44 वर्षीय बोपन्ना, एटीपी मास्टर्स खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी और सभी नौ एटीपी मास्टर्स स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंचने वाले दूसरे भारतीय बन गए हैं। इस जीत के साथ ही उन्होंने एटीपी रैंकिंग में भी शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
महिला सिंगल्स फाइनल में आज एक बडे उलट फेर में गैर-वरीयता प्राप्त अमरीकी खिलाड़ी डेनिएल कोलिन्स ने चौथी वरियता प्राप्त एलेना रिबाकिना को 7-5, 6-3 से हराकर खिताब जीत लिया है।
टेनिस में ही निकी पूनाचा और रित्विक बोल्लीपल्ली की जोड़ी ने एटीपी सैनलुईस चैलेंजर्स में पुरुष डबल्स का खिताब जीत लिया है। उन्होंने फाइनल में स्विज़रलैंड की जोड़ी एंटॉइन बेल्लियर और मार्क एंड्रिया ह्यूस्लर की जोड़ी को 6-3, 6-2 से हराया।
इस जोड़ी का यह पहला एटीपी चैलेंजर खिताब है।