मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

नवम्बर 2, 2025 2:13 अपराह्न

printer

भारतीय टेनिस खिलाड़ी और दो बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रोहन बोपन्ना ने टेनिस को अलविदा कहा

भारत के अनुभवी टेनिस खिलाड़ी और दो बार के ग्रैंडस्लैम चैम्पियन रोहन बोपन्ना ने 20 साल के लंबे करियर के बाद कल टेनिस को अलविदा कह दिया। 
 
 
45 वर्षीय भारतीय स्टार ने 26 एटीपी युगल खिताब जीते, जिनमें मैथ्यू एबडेन के साथ 2024 ऑस्ट्रेलियन ओपन शामिल है। 2003 में अपने करियर की शुरुआत करने वाले बोपन्ना ने 539 टूर-स्तरीय जीत हासिल कीं और 15 अलग-अलग खिलाड़ियों के साथ जोड़ी बनाई। वह दो बार यूएस ओपन के फाइनल में पहुँचे, दो बार एटीपी फाइनल में उपविजेता रहे।
 
 
साल 2017 में फ्रेंच ओपन मिक्‍स्‍ड डबल्‍स जीतने वाले 45 वर्षीय बोपन्ना ने कई डेविस कप मुकाबलों और ओलंपिक खेलों में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 43 वर्ष की आयु में ऑस्‍ट्रेलियन ओपन जीतने के साथ-साथ विश्व नंबर 1 रैंकिंग भी हासिल की। रोहन बोपन्ना ने आखिरी बार पेरिस मास्टर्स 1000 में एलेक्जेंडर बुब्लिक के साथ शिरकत की थी। 
 
 
उन्होनें एक सोशल मीडिया पोस्ट में संन्यास की घोषणा करते हुए कहा कि टेनिस मेरे लिए सिर्फ़ एक खेल नहीं रहा, इसने मुझे उद्देश्य, शक्ति और विश्वास दिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला