भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के घोषणापत्र को झूठ का पुलिंदा बताया है। नई दिल्ली में भाजपा प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने आज कहा कि यह घोषणा पत्र मतदाताओं को भ्रमित करने के लिए बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पिछले विधानसभा और लोकसभा चुनावों के लिए अपने घोषणापत्र के किसी भी वायदे को पूरा नहीं किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र के जल प्रबंधन के एक पृष्ठ पर अमरीका के न्यूयॉर्क की बफेलो नदी की तस्वीर लगाई है। श्री त्रिवेदी ने कहा कि घोषणा पत्र को न्याय पत्र बताने वाली कांग्रेस ने अब देश के साथ अन्याय किया है।