जनवरी 12, 2025 6:44 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। पूर्व विधायक कपिल मिश्रा को करावल नगर से, हरीश खुराना को मोती नगर से, सतीश जैन को चांदनी चौक से और हाल ही में आम आदमी पार्टी से भाजपा में शामिल हुईं प्रियंका गौतम को कोंडली से टिकट दिया गया है। इससे पहले पार्टी ने 29 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी। कुल 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने अब तक 58 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।