नवम्बर 23, 2024 6:57 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी ने दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए परिवर्तन यात्रा समिति की घोषणा की

भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश अध्‍यक्ष वीरेन्‍द्र सचदेवा के निर्देशानुसार आगामी दिल्‍ली विधानसभा चुनाव के लिए परिवर्तन यात्रा समिति की घोषणा की। इस समिति के संयोजक श्री सतीश उपाध्‍याय होंगे। समिति में नौ सदस्‍यों के नाम शामिल किये गये हैं।

    वहीं, भाजपा ने बताया कि दिल्‍ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बनाई गई प्रदेश चुनाव संचालन समिति में बदलाव किया गया है। श्री सचदेवा के निर्देशानुसार प्रदेश महामंत्री विष्‍णु मित्‍तल और कुछ दिन पहले आम आदमी पार्टी छोड़ भाजपा में शामिल हुए श्री कैलाश गहलोत को समिति का सदस्‍य बनाया गया है।