भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस के बैंक खाते फ्रीज करने के आरोपों के लिए कांग्रेस की कडी आलोचना की है। भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने नई दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अगर कोई डिफॉल्टर है, तो उसके साथ वैसा ही व्यवहार किया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि न केवल कांग्रेस पार्टी के बैंक खाते फ्रीज हुए हैं, बल्कि वह भी फ्रीज हो चुकी है।
भाजपा के नेता रविशंकर प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने न्यायालय, निर्वाचन आयोग और मीडिया के बारे में अनुचित बातें की हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और सोनिया गांधी दोनों ने विश्व में भारत के लोकतंत्र को अपमानित किया है। श्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी को इन संस्थानों की आलोचना के लिए माफी मांगनी चाहिए।