भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि नेशनल हेराल्ड मामला भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी का मुद्दा है। प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के विरुद्ध आरोप पत्र दायर किया है। नई दिल्ली में आज पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने एजेंसी की कार्रवाई के बाद कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की मौजूदा जांच कोई नई बात नहीं है और यह मामला भाजपा के केंद्र में सत्ता में आने से काफी पहले वर्ष 2012-2013 में शुरू हुआ था। श्री पुरी ने कहा कि इस मामले में करीब दो हजार करोड़ रुपये की संपत्ति केवल 50 लाख रुपये में अधिगृहित की गई। श्री पुरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इस मामले को हर प्रकार से लटकाने और पटरी से उतारने के लिए अपने वकीलों का इस्तेमाल किया है।