मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 11, 2024 5:27 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी ने उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड के विरुद्ध अविश्‍वास प्रस्‍ताव को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है

भारतीय जनता पार्टी ने उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड के विरुद्ध अविश्‍वास प्रस्‍ताव को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। आज नई दिल्‍ली में मीडिया से बातचीत में भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी मौजूदा संसद सत्र के दौरान संविधान का अपमान कर रही है।

उन्‍होंने दावा किया है कि कांग्रेस पार्टी और उसके कुछ सहयोगियों ने निर्वाचन आयोग और इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों को सर्वोच्‍च न्‍यायालय में चुनौती देने के लिए जनहित याचिका दायर करने की योजना तैयार की है। श्री पात्रा ने यह भी आरोप लगाया कि समूचा गांधी परिवार एक अमरीकी प्रतिष्‍ठान से पैसा लेकर देश को अस्थिर करने के कथित षडयंत्र में शामिल है।