भारतीय जनता पार्टी ने आज लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए एक वीडियो गीत ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ जारी किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में, इसका वीडियो साझा किया है जिसमें दिखाया गया है कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ किसानों से लेकर गरीब परिवारों तक को मिला है।
श्री मोदी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली के दौरान ‘मैं मोदी का परिवार हूं’ नारा दिया था। यह गीत इसी विषय को केंद्र में रखकर रचा गया है।