भारतीय जनता पार्टी ने आज निर्वाचन आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। नई दिल्ली में मीडिया से बातचीत में पार्टी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने श्री गांधी पर वोट चोरी के बारे में हलफनामों पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया। श्री प्रसाद ने लोकसभा में विपक्ष के नेता पर सशस्त्र बलों की वीरता पर प्रश्न उठाने और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके प्रयासों को स्वीकार न करने का आरोप लगाया। कांग्रेस नेता पर तीखा हमला करते हुए श्री प्रसाद ने आरोप लगाया कि श्री गांधी संवैधानिक संस्थाओं को बदनाम करते हैं और बेबुनियाद आरोप लगाना हमेशा से उनकी आदत रही है।
Site Admin | सितम्बर 1, 2025 5:20 अपराह्न
भारतीय जनता पार्टी ने आज निर्वाचन आयोग पर बेबुनियाद आरोप लगाने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा
