मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 21, 2024 6:00 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा

भारतीय जनता पार्टी ने आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। श्री गांधी ने अमरीकी व्यवसायी पर कथित तौर पर रिश्‍वत लेने के आरोप लगने के बाद सरकार को दोषी बताया था। नई दिल्ली में मीडिया को संबोधित करते हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बताया कि कानून इस मामले में अपना काम करेगा और संबंधित कंपनी अपना बचाव स्‍वयं करेगी। श्री पात्रा ने मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की श्री गांधी की मांग को खारिज करते हुए उन पर भारतीय बाजार को कमजोर करने के प्रयास का आरोप लगाया। उन्‍होंने कहा कि यह मामला जुलाई 2021 से फरवरी 2022 के बीच बिजली खरीद के समझौतों से जुड़ा है। उन्होंने यह भी कहा कि समझौतों में शामिल चार राज्यों में उस समय भाजपा या उसके सहयोगियों का शासन नहीं था।

    श्री राहुल गांधी ने सरकार पर व्यवसायी को बचाने का आरोप लगाया और मामले की संयुक्त संसदीय समिति से जांच कराने की मांग की थी।