भारतीय जनता पार्टी ने ओडिशा विधानसभा चुनाव के लिए अपने 21 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। पार्टी ने दिलीप रे को राउरकेला से टिकट दिया है जबकि संजाली मुर्मु बांगरीपोसी, झारीगाम से नरसिंह बतरा और अमरेन्द्र दास जगतसिंहपुर से चुनाव लडेंगे।
पार्टी ने महाराष्ट्र, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के लिए सात प्रत्याशियों की सूची जारी की है। महाराष्ट्र में छत्रपति उदयनराजे भोसले को सतारा से टिकट दिया गया है जबकि पंजाब में परमपाल कौर सिद्धू बठिंडा सीट से चुनाव लडेंगी। वहीं, होशियारपुर से अनीता सोम प्रकाश को लोकसभा का टिकट दिया गया है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद से ठाकुर विश्वद्वीप सिंह को और देवरिया से शशांकमणि त्रिपाठी को उम्मीदवार बनाया गया है। भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल में डायमंड हार्बर लोकसभा सीट पर अभिजीत दास बॉबी को उतारा है।
इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में विधानसभा उप-चुनाव के लिए पांच उम्मीदवारों की घोषणा की है। पार्टी ने डॉ. टी. एन. वामशा तिलक को तेलंगाना में सिकंदराबाद कैंट से उम्मीदवार बनाया है जबकि उत्तर प्रदेश में लखनऊ पूर्वी सीट पर ओ. पी. श्रीवास्तव को टिकट दिया गया है।