मार्च 14, 2024 8:39 पूर्वाह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 72 उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए 72 उम्‍मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर, नितिन गडकरी नागपुर, पीयूष गोयल उत्‍तरी मुम्‍बई और डॉ. भारती प्रवीण पवार महाराष्‍ट्र की डिंडोरी सीट से चुनाव लड़ेंगी।

केन्‍द्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी धारवाड़, शोभा करंदलाजे उत्‍तरी बेंगलुरु और भगवंत खूबा कर्नाटक की बीदर लोकसभा सीट से उम्‍मीदवार होंगे। हरियाणा के पूर्व मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल करनाल और केन्‍द्रीय मंत्री कृष्‍णपाल गुर्जर फरीदाबाद सीट से चुनाव मैदान में होंगे। पार्टी ने उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हरिद्वार और कर्नाटक के पूर्व मुख्‍यमंत्री बसवराज बोम्‍मई को हावेरी सीट से उम्‍मीदवार बनाया है।

पार्टी ने दिल्‍ली से बाकी दो सीटों के लिए उम्‍मीदवारों की घोषणा कर दी है। हर्ष मल्‍होत्रा को पूर्वी दिल्‍ली और योगेन्‍द्र चंदोलिया को उत्‍तर-पश्चिम दिल्‍ली से चुनाव मैदान में उतारा गया है।

इस सूची में महाराष्ट्र और कर्नाटक की 20-20 सीटों, हरियाणा और तेलंगाना की छह-छह, गुजरात की सात, मध्य प्रदेश की पांच, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की दो-दो और त्रिपुरा तथा दादरा और नगर हवेली की एक-एक सीट के लिए उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की अध्‍यक्षता में केन्‍द्रीय चुनाव समिति ने उम्‍मीदवारों के नामों को अंतिम रूप दिया है।