भारतीय जनता पार्टी ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू की

आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। देहरादून में आयोजित बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने के लिये पार्टी के मीडिया विभाग को सतर्कता के साथ काम करना होगा। बैठक के दौरान श्री भट्ट ने चुनावी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं को आवश्यक निर्देश दिए।