मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 7, 2024 8:55 अपराह्न | BJP-Jammu-Kashmir

printer

भारतीय जनता पार्टी ने अफजल गुरु की फांसी के संदर्भ में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता उमर अब्‍दुल्‍ला के बयान की कड़ी निंदा की है

 

 

    भारतीय जनता पार्टी ने अफजल गुरु की फांसी के संदर्भ में नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेता उमर अब्‍दुल्‍ला के बयान की कड़ी निंदा की है। भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने संवाददाता से कहा है कि यह गैर-जिम्‍मेदाराना और राष्‍ट्र विरोधी बयान है। उन्‍होंने कहा कि अफजल गुरु को कानून के अनुसार मौत की सज़ा दी गई थी। श्री प्रसाद ने कहा कि यह मामला सर्वोच्‍च न्‍यायालय में गया था और इसकी समीक्षा भी हुई थी, लेकिन अफजल गुरु को राष्‍ट्र विरोधी और आतंकवादी गतिविधियों में लिप्‍त पाया गया था।

    श्री प्रसाद ने कहा कि यह बयान दर्शाता है कि श्री अब्‍दुल्‍ला और उनके परिवार का आतंकवादियों के प्रति नरम रुख है। उन्‍होंने कहा कि नेशनल कॉन्‍फ्रेंस के नेताओं का असली चेहरा सामने आ गया है। उन्‍होंने कहा कि चुनावी लाभ लेने के लिए श्री अब्‍दुल्‍ला ऐसे बयान दे रहे हैं।