अप्रैल 7, 2024 9:13 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्यप्रदेश के जबलपुर में रोड-शो कर प्रचार अभियान की शुरुआत की

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मध्यप्रदेश के जबलपुर में रोड-शो कर राज्य में अपने प्रचार की शुरुआत की। रोड-शो के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी हुआ।

प्रधानमंत्री के आज के रोड-शो का जबलपुर के अलावा आसपास के तीन लोकसभा क्षेत्रों मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा पर भी असर पड़ने की संभावना है। भाजपा ने रोड-शो में शामिल होने के लिए लोगों को घर-घर जाकर आमंत्रित किया था। रोड-शो में शामिल मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डा मोहन यादव ने कहा कि पूरे प्रदेश में मोदी मैजिक का असर दिख रहा  है।