देश के विभिन्न भागों में लोकसभा चुनाव प्रचार में तेजी आ रही है। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के चुरू में पार्टी उम्मीदवार देवेन्द्र झाझरिया के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री की रैली को देखते हुए व्यापक सुरक्षा प्रबंध किये गये हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल जनसभा में उपस्थित रहेंगे।
प्रधानमंत्री कल पुष्कर जाएंगे। वहां वे नागौर और अजमेर संसदीय सीटों के पार्टी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव रैली करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राज्य महासचिव जितेन्द्र गोथवाल ने कहा कि पार्टी ने प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी जनसभा को विजय संकल्प सभा नाम दिया है।