भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने आज उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में पार्टी के प्रत्याशी संजीव बालियान के समर्थन में जनसभा की। श्री शाह ने कहा कि एक समय इस जगह से सम्मानपूर्क जीवन यापन करने लोग पलायन किया करते थे, लेकिन अब योगी आदित्यनाथ की सरकार के कार्यकाल में अपराधी यहां से पलायन कर रहे हैं।
गृहमंत्री ने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों के समय में चीनी मिलें बंद हो रही थीं, लेकिन अब नई चीनी मिलें खोली जा रही हैं। उन्होंने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने देश भर के किसानों के लिए अपनी आवाज बुलंद की थी और उस महान किसान नेता को मरणोपरांत देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न देने का काम हमारी सरकार ने किया है। श्री शाह ने कहा कि भ्रष्टाचारी आज एकजुट हो गए हैं लेकिन भ्रष्टाचार करने वालों को जेल जाने से कोई रोक नहीं सकता। जनसभा में राष्ट्रीय लोक दल प्रमुख जयंत चौधरी भी शामिल हुए।