मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अप्रैल 1, 2024 7:50 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल एक दिन के दौरे पर  कर्नाटक जाएंगे

 

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल एक दिन के दौरे पर  कर्नाटक जाएंगे। इस दौरान श्री शाह सुबह शक्ति केन्‍द्र के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे बेंगलुरू ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के चन्‍नापटना में रोड शो करेंगे। भाजपा प्रदेश महासचिव और चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक वी सुनील कुमार ने आज संवाददाताओं को बताया कि अमित शाह कल पांच लोकसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। उन्‍होंने कहा कि कल ही पांच निर्वाचन क्षेत्रों की कोर कमेटी के सदस्‍यों की बैठक भी होगी। जनता दल सेक्‍यूलर-जेडीएस के प्रदेश अध्‍यक्ष एच डी कुमारी स्‍वामी ने संवाददाताओं से कहा कि वे कल सुबह अमित शाह से मुलाकात करेंगे और राजनैतिक स्थिति की जानकारी देंगे। इस दौरान एकजुटता के फॉर्मूले और भाजपा तथा जेडीएस के चुनावी अभियान में तालमेल पर चर्चा होगी।