मई 15, 2024 9:03 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने फिर कहा है कि पाकिस्‍तान के कब्जे वाला कश्‍मीर भारत का अंग है और भारत का इस पर अधिकार है

  

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने फिर कहा है कि पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाला कश्‍मीर भारत का अंग है और भारत का इस पर अधिकार है। एक समाचार एजेन्‍सी के साथ साक्षात्‍कार में उन्होंने कहा कि पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाला कश्‍मीर भारत का है, क्‍योंकि समूचे कश्‍मीर का बिलय भारत में किया गया था। पाकिस्‍तान के कब्‍जे वाले कश्‍मीर में हो रहे प्रदर्शनों के बारे में श्री शाह ने कहा कि यह कुप्रबंधन के कारण है। आम आदमी पार्टी प्रमुख के इस दावे कि पार्टी को पर्याप्‍त वोट मिलने पर उन्‍हें जेल जाने की जरूरत नहीं होगी, इस पर गृह मंत्री ने कहा कि उन्‍हें लगता है कि यह सर्वोच्‍च न्‍यायालय की साफ तौर पर अवमानना है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला