भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी ने आज आंध्र प्रदेश में चुनाव प्रचार किया। उन्होंने अराकू निर्वाचन क्षेत्र से एनडीए की उम्मीदवार कोट्टापल्ली गीता और अनकापल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सी.एम. रमेश के समर्थन में दो जनसभाओं को संबोधित किया।
अराकू संसदीय क्षेत्र के वेनकमपेटा गांव जनसभा को संबोधित करते हुए श्री गडकरी ने एनडीए सरकार द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार नदियों को जोड़ने और जल संसाधनों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
अनकापल्ली लोकसभा क्षेत्र के वेपागुंटा में जनसभा में श्री गडकरी ने लोगों से विकसित भारत के लिए मतदान के लिए अपील की।