मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने छत्‍तीसगढ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा शहर में एक जनसभा को संबोधित किया

 

    भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने छत्‍तीसगढ के कोरबा लोकसभा क्षेत्र के कटघोरा शहर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में अगर तीसरी बार सरकार बनती है तो छत्‍तीसगढ में अगले दो वर्षों में माओवाद की समस्‍या खत्‍म हो जाएगी।  उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने पिछले पांच वर्षों में माओवाद को बढावा दिया है। लेकिन राज्‍य में मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय की सरकार बनने के बाद चार महीनों में ही 95 माओवादी मुठभेड में मारे गए, जबकि साढे तीन सौ माओवादी गिरफ्तार किये गए। इसके अलावा कई माओवादियों ने आत्‍मसमर्पण कर दिया।

    श्री शाह ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा वोट बैंक की राजनीति की है। उन्‍होंने कहा कि भाजपा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछडे वर्गों के लिए आरक्षण का समर्थन करती है और कोई भी यह आरक्षण खत्‍म नहीं कर सकता।