अप्रैल 20, 2024 7:49 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने आज भाजपा की उम्‍मीदवार हेमा मालिनी के समर्थन में मथुरा में एक जनसभा को संबोधित किया

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता अमित शाह ने आज भाजपा की उम्‍मीदवार हेमा मालिनी के समर्थन में मथुरा में एक जनसभा को संबोधित किया।

उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने राम मंदिर को 70 सालों से उपेक्षा की स्थिति में रखा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी द्वारा अनुच्‍छेद 370 को हटाए जाने का उल्‍लेख करते हुए श्री शाह ने कहा कि उन्‍होंने देश को सशक्‍त और समृद्ध बनाया है।

उधर, अमरोहा में पूर्व कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन उम्‍मीदवार कुंवर दानिश अली के समर्थन में एक रैली को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि यह चुनाव भारतीय संविधान और लोकतंत्र को बचाने के लिए होने वाला चुनाव है। उन्‍होंने कहा कि अगर आईएनडीआई गठबंधन की सरकार बनती है तो किसानों के ऋण माफ कर दिए जाएंगे। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि आईएनडीआई गठबंधन इस चुनाव में अधिकतर सीटें जीतने जा रहा है।