भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हैदाराबाद जाएंगे। वे भाजपा के सोशल मीडिया विशेषज्ञों के साथ बात करेंगे और पार्टी के पोलिंग बूथ अध्यक्षों की बैठक विजय संकल्प सम्मेलन को संबोधित करेंगे। यह सम्मेलन दोपहर बाद एक बजे एल बी स्टेडियम में होगा। श्री शाह आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान अपनाई जाने वाली रणनीति के बारे में तेलंगाना प्रदेश भाजपा नेतृत्व को निर्देश भी देंगे। हाल के विधानसभा चुनाव के बाद श्री शाह की यह तेलंगाना की पहली यात्रा है। 119 सदस्यों की विधानसभा में भाजपा ने आठ सीट जीती थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में तेलंगाना की यात्रा की थी। उन्होंने दो दिन के दौरे के दौरान विभिन्न विकास परियोजनाओं की शुरूआत के बाद आदिलाबाद और संगारेड्डी में जनसभा को संबोधित किया था। भाजपा ने राज्य में लोकसभा की 17 सीटों में से नौ के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।