जनवरी 19, 2026 2:16 अपराह्न

printer

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन भरने का काम शुरू

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के चुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया नई दिल्‍ली के पार्टी मुख्‍यालय में शुरू हो गई है। नामांकन आज शाम 4 बजे तक भरे जा सकते है।

श्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, जेपी नड्डा, नितिन गडकरी, जी किशन रेड्डी, मनोहर लाल सहित कई केंद्रीय मंत्री पार्टी मुख्‍यालय पहुंच गए हैं।

हरियाणा के मुख्‍यमंत्री नायब सिंह सैनी, मध्‍य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री मोहन यादव, गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत और राजस्‍थान के मुख्‍यमंत्री भजन लाल शर्मा भी पहुंच चुके हैं।

आज शाम छह बजे तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आवश्‍यकता पड़ने पर मतदान कल होगा।

भाजपा के नए राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी। भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का चुनाव निर्वाचक मंडल द्वारा किया जाता है जिसमें पार्टी के राष्‍ट्रीय परिषद और राज्‍य परिषदों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।