मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 7, 2024 7:59 अपराह्न | Jagat Prakash Nadda

printer

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और केन्‍द्रीय मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने मालदीव के राष्‍ट्रपति से मुलाकात की

 

 

भारतीय जनता पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और केन्‍द्रीय मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा ने आज मालदीव के राष्‍ट्रपति डॉ0 मोहम्‍मद मुइज्‍जू से नई दिल्‍ली में मुलाकात की। यह मुलाकात भाजपा को जानिये पहल के अन्‍तर्गत हुई। बैठक के दौरान दोनों नेताओं ने माना कि भारत और मालदीव के द्विपक्षीय संबंधों में पिछले दशक में उल्‍लेखनीय प्रगति हुई है। दोनों पक्षों ने मालदीव में रूपे कार्ड के लेनदेन की शुरूआत और व्‍यापक आर्थिक तथा समुद्री सुरक्षा दृष्टिकोण पत्र जारी होने का स्‍वागत किया। दोनों नेताओं ने स्‍वास्‍थ्‍य क्षेत्र में सहयोग बढाने के तरीकों पर भी विचार विमर्श किया।

    इस बीच श्री नड्डा ने भारतीय जनता पार्टी के संगठन के ढांचे और पार्टी की गतिविधियों के बारे में श्री मुइज्जू को अवगत कराया। दोनों नेता भारतीय जनता पार्टी और मालदीव की पीपुल्‍स नेशनल कांग्रेस के बीच संबंधों को प्रगाढ करने पर भी सहमत हुए।