अक्टूबर 9, 2024 9:46 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधा

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि बड़े पैमाने पर बिजली विभाग में हेराफेरी हुई है। श्री मरांडी ने इस सिलसिले में सीबीआई जांच की मांग की है। एक्स हेंडल में इस मामले में श्री मरांडी ने लिखा है कि झारखंड ऊर्जा उत्पाद निगम लिमिटेड के खाते से 109 करोड़ रुपए की फरजी निकासी हुई है, जो एक सोची समझी साजिश और गंभीर आर्थिक अपराध है। उन्होंने कहा है कि इस मामले में अरबों रुपए की धोखाधड़ी हुई है जिसकी तार दूसरे राज्यों से जुड़े हो सकते हैं। उन्होंने राज्य सरकार से अविलंब मामले की जांच सीबीआई को सौंपने का आग्रह किया है।