भारतीय जनता पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने आज नई दिल्ली में निर्वाचन आयोग से मुलाकात कर हिंसा तथा अशांति के किसी भी प्रयास को रोकने और मतगणना तथा परिणामों की घोषणा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारामन, पीयूष गोयल और पार्टी नेता ओम पाठक शामिल थे। श्री गोयल ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने आयोग से यह भी अनुरोध किया कि मतगणना प्रक्रिया में लगा प्रत्येक अधिकारी निर्धारित प्रक्रिया की छोटी से छोटी जानकारी से पूरी तरह परिचित हो और सभी प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जाए। श्री गोयल ने बताया कि उन्होंने आयोग से चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने के व्यवस्थित प्रयासों का संज्ञान लेने और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का भी आग्रह किया।
श्री पीयूष गोयल ने एग्जिट पोल को लेकर मीडिया के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की टिप्पणी की आलोचना की। उन्होंने कहा कि यह मीडिया पर दबाव बनाने की कोशिश है।