मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

दिसम्बर 5, 2024 8:01 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित समारोह में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली

भारतीय जनता पार्टी के नेता देवेंद्र फडणवीस ने आज मुंबई के आजाद मैदान में आयोजित समारोह में महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। महाराष्‍ट्र के राज्‍यपाल सी पी राधाकृष्‍णन ने श्री फडणवीस को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और राष्‍ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख अजित पवार ने उप-मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली।

    श्री फडणवीस ने तीसरी बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली है जबकि श्री पवार छठी बार उप-मुख्‍यमंत्री  बने हैं।

    प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी शपथ ग्रहण समारोह में मौजूद थे। उनके अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नीतिन गडकरी और पीयूष गोयल और भाजपा अध्‍यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे। कई एनडीए शासित राज्‍यों के मुख्‍यमंत्री और उप-मुख्‍यमंत्री भी शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। इस समारोह में फिल्‍म कलाकार सलमान खान, माधुरी दीक्षित, उद्योगपति कुमार मंगलम बिरला, मुकेश अंबानी और पूर्व क्रिकेट खिलाडी सचिन तेंदुलकर भी उपस्थित थे।