अप्रैल 16, 2024 1:59 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने तमिलनाडु के रामनाथपुरम् में रोड शो किया  

भारतीय जनता पार्टी के अध्‍यक्ष जे पी नड्डा ने आज तमिलनाडु के रामनाथपुरम् में रोड शो किया। इस दौरान उन्‍होंने कहा कि मतदाताओं को देश के विकास के बारे में सोचना चाहिए और इस चुनाव में निर्णायक कदम उठाना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व वाली राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार की सर्वोच्‍च प्राथमिकता भारत को और मजबूत बनाना है। उन्‍होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के पास देशवासियों की सेवा के लिए दीर्घकालिक दृष्टिकोण है।

 वहीं उत्तरी चेन्‍नई में चुनाव प्रचार करते हुए डी एम के नेता और मुख्‍यमंत्री एम के स्‍टालिन ने आज कहा कि लोगों को उनके बेहतर भविष्‍य के बारे में सोचना चाहिए और इसीलिए अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला