बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की कथनी और करनी में बहुत बडा अंतर है। उन्होंने आज उत्तर प्रदेश के अमरोहा में अपनी पार्टी के उम्मीदवार के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा की गारंटी इस चुनाव में किसी काम की नहीं होगी।
सुश्री मायावती ने कहा कि केन्द्र सरकार बडे पूंजीपतियों को फायदा पहुंचा रही है जबकि देश के किसान त्रस्त हैं। उन्होंने कहा कि जब भी राज्य में बसपा की सरकार बनी है, उसने हमेशा किसानों का विशेष ध्यान रखा और उन्हें उनकी फसलों की उचित कीमत दी गई।