मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 1, 2025 1:58 अपराह्न

printer

भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने केंद्रीय बजट का स्‍वागत किया

भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों ने केंद्रीय बजट का स्‍वागत किया है और कहा है कि इसमें गरीबों और मध्‍यम वर्ग के लिए कई लाभकारी प्रस्‍ताव हैं। कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह बजट आत्‍मनिर्भर भारत बनाने की दिशा में एक कदम है और कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता दी गई है, क्‍योंकि यह क्षेत्र देश की अर्थव्‍यवस्‍था का महत्‍वपूर्ण भाग है।

 

केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की विकसित भारत की परिकल्‍पना और मिशन से जुडा हुआ है। उन्‍होंने कहा कि आत्‍मनिर्भर भारत बनाने के लिए यह पूर्ण बजट है।

 

जनता दल-यूनाइटेड के सांसद संजय कुमार झा ने बजट की सराहना करते हुए कहा कि मध्‍यम वर्ग को आयकर राहत देने के लिए बजट में बडी घोषणा की गई है। उन्‍होंने अन्‍य बातों के साथ-साथ बिहार में उड्डयन और शिक्षा क्षेत्र में किए गए प्रावधानों के लिए वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारामन की प्रशंसा की। उन्‍होंने कहा कि इससे राज्‍य की स्थिति में सुधार होगा और पिछड़ेपन से उबरने में मदद मिलेगी।