मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 17, 2024 7:23 अपराह्न

printer

भारतीय चिकित्सिक संघ, आईएमए के देशव्यापी हड़ताल के कारण राज्यभर में स्वास्थ्य सुविधाएं गंभीर रूप से प्रभावित

भारतीय चिकित्सिक संघ, आई एम ए के देशव्यापी हड़ताल के कारण राज्यभर में स्वास्थ्य सुविधाएं गंभीर रूप से प्रभावित हैं। कोलकाता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की घटना को लेकर सरकारी और निजी अस्पतालों में चिकित्सकों की हड़ताल जारी है। राज्य मेडिकल कॉलेज के जूनियर और रेजिडेंट डॉक्टर कार्यस्थयल पर चिकित्सकों की सुरक्षा को लेकर हड़ताल पर हैं। राजधानी रांची समेत हजारीबाग, कोडरमा, गिरिडीह, गुमला, पाकुड़, पूर्वी सिंहभूम, जामताड़ा और सरायकेला-खरसावां समेत अन्य जिलों में रेजिडेंट डॉक्टरों और मेडिकल छात्रों ने कोलकाता में एक डॉक्टर के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ अपना विरोध जारी रखा है। हड़ताल के कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इधर, हड़ताल में शामिल कोडरमा जिले की महिला चिकित्सकों ने ऐसे मामलों की फास्टट्रैक कोर्ट में सुनवाई करते हुए दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग की है।