अगस्त 29, 2024 8:14 पूर्वाह्न

printer

भारतीय चिकित्‍सा संघ द्वारा गठित अनुशासनात्‍मक समिति ने आरजी कर मेडिकल कॉ‍लेज और अस्‍पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉ. संदीप घोष की सदस्‍यता रद्द की

 

 

कोलकाता में दुष्‍कर्म और हत्‍या मामले में भारतीय चिकित्‍सा संघ द्वारा गठित अनुशासनात्‍मक समिति ने आरजी कर मेडिकल कॉ‍लेज और अस्‍पताल के पूर्व प्रिंसिपल डॉक्‍टर संदीप घोष की सदस्‍यता रद्द कर दी है। डाक्‍टर घोष आई. एम. ए. कलकता शाखा के उपाध्‍यक्ष थे। आईएमए ने अपने पत्र में कहा है कि आईएमए प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक में पीडिता के परिजनों ने डॉक्‍टर घोष के विरूद्ध अपनी शिकायत दर्ज कराई है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला