ईरान ने कहा है कि दो सप्ताह पूर्व जब्त किए गए व्यापारिक जहाज पर सवार भारतीय चालक दल के सदस्यों को राजनयिकों से मिलने की अनुमति दी गई है। पुर्तगाल के ध्वज वाला यह जहाज ईरानी बलों के नियंत्रण में है। ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इस जहाज के चालक दल को मानवीय आधार पर रिहा करने पर विचार किया जा रहा है।
बृहस्पतिवार को, भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा था कि भारतीय अधिकारियों ने चालक दल के सदस्यों से मुलाकात की है और उनके परिवारों के संपर्क में हैं। ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड ने इस महीने के शुरू में इस्राइल से जुड़े इस जहाज को जब्त कर लिया था। इस घटना के बाद ईरान और इस्रायल ने एक-दूसरे पर कई हमले किए हैं।