मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 8, 2025 7:03 पूर्वाह्न

printer

भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश ने फिडे विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीता

मोंटेनेग्रो में भारतीय ग्रैंडमास्टर प्रणव वेंकटेश ने कल रात फिडे विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया। विश्वनाथन आनंद, पेंटाला हरिकृष्णा और अभिजीत गुप्ता के बाद प्रणव विश्व जूनियर खिताब जीतने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं। इस बीच, ग्रैंडमास्टर अरविंद चितंबरम ने कल रात चेक गणराज्य में प्राग मास्टर्स शतरंज टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। अंतिम दौर में अरविंद ने तुर्की के एडिज़ गुरेल के साथ बाजी़ ड्रॉ खेल कर पहला स्थान हासिल किया।

 

अरविंद नौ राउंड के टूर्नामेंट में अपराजित रहे। प्रतियोगिता में दुनिया के 8वें नंबर के खिलाड़ी आर प्रज्ञानानंद, डेनमार्क के ग्रैंडमास्टर अनीश गिरी और चीन के वेई यी शामिल थे। इस जीत के साथ, ग्रैंडमास्टर अरविंद दुनिया के शीर्ष 15 खिलाडियों में शामिल हो गए।