मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 2, 2024 7:25 अपराह्न

printer

भारतीय ग्रैंडमास्‍टर आर. प्रज्ञाननंदा विश्‍व रैंकिंग में दस शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं

भारतीय ग्रैंडमास्‍टर आर. प्रज्ञाननंदा नॉर्वे चेस टूर्नामेंट के पांचवें दौर में विश्‍व के दूसरे नम्‍बर के खिलाड़ी अमरीका के फैबियानो कारुआना को हराकर विश्‍व रैंकिंग में दस शीर्ष खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं। प्रतियोगिता में वह साढे आठ अंकों के साथ दुनिया के नम्‍बर एक खिलाड़ी मैग्‍नस कार्ल्‍सन से एक स्‍थान नीचे तीसरे स्‍थान पर हैं। अमरीका के हिकारू नाकामुरा दस अंकों के साथ शीर्ष पर हैं।

महिला वर्ग में, आर. वैशाली ने चीन की टिंगकी लेई को हराया। वह दस अंकों के साथ सबसे आगे हैं।