मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जून 7, 2025 1:51 अपराह्न

printer

भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने छठें स्टेपन अवग्यान मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट में जीत हासिल की

भारतीय ग्रैंडमास्टर अरविंद चिदंबरम ने आर्मेनिया के जर्मुक में आयोजित छठें स्टेपन अवग्यान मेमोरियल शतरंज टूर्नामेंट में जीत हासिल की। ​​अरविंद ने 9 दौर में 6 दशमलव 5 अंक हासिल किए, जो हमवतन ग्रैंडमास्टर आर. प्रज्ञानंद के बराबर था, लेकिन उन्‍हें टाई ब्रेक में जीत हासिल हुई। ​वे    टाईब्रेक की प्रणाली-सोनबोर्न-बर्गर के कारण जीते। इस प्रणाली में प्रत्येक खिलाड़ी द्वारा पराजित प्रतिद्वंद्वि‍यों आधार पर निर्णय किया जाता है।

   

 

अरविंद 10 खिलाड़ियों के राउंड-रॉबिन इवेंट में अपराजित रहे1 उन्होंने चार जीत हासिल की और पांच ड्रॉ रहे। अंतिम दौर में काले मोहरों से खेलते हुए, उन्होंने आर्मेनिया के अराम हकोबयान को हराया, जबकि प्रज्ञानंद ने रॉबर्ट होवनहिस्यान पर जीत हासिल की ।

   

 

इससे पहले, अरविंद ने 2025 प्राग शतरंज महोत्सव मास्टर्स में जीत हासिल की थी, जिससे इस वर्ष उनकी स्थिति मजबूत हो गई है। स्टीफन अवग्यान मेमोरियल एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय आयोजन के रूप में उभर रहा है, जिसकी ओर दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी आकार्षित हो रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला