मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 3, 2025 11:06 पूर्वाह्न

printer

भारतीय खो-खो महासंघ ने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में चुनाव के बाद अपने नव निर्वाचित शासी परिषद की घोषणा की

भारतीय खो-खो महासंघ ने कल नई दिल्ली स्थित अपने मुख्यालय में चुनाव के बाद अपने नव निर्वाचित शासी परिषद की घोषणा की है। श्री सुधांशु मित्तल को दोबारा अध्यक्ष चुना गया है, जबकि उपकार सिंह विर्क नए महासचिव होंगे। शासी परिषद में आठ उपाध्यक्ष, चार संयुक्त सचिव और तेरह कार्यकारी सदस्य भी शामिल हैं। अश्विनी बिपिन पाटिल और मोनिका, एथलीट आयोग का प्रतिनिधित्‍व करेंगी।

 

वर्तमान में खो-खो 58 देशों में खेला जाता है और इस वर्ष तक इसका विस्तार नब्बे देशों तक करना है। अध्यक्ष, सुधांशु मित्तल ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि खो-खो को वर्ष 2030 में होने वाले एशियाई खेलों और 2032 के ओलिम्पिक खेलों में शामिल किया जायेगा।