भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण-एफएसएसएआई ने देश भर में सौ जेलों को ईट राइट कैम्पस के रूप में प्रामाणिकता दी है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा कि एफएसएसएआई का लक्ष्य कैदियों और जेल कर्मचारियों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना है। मंत्रालय ने यह भी बताया कि जिन जेलों को ईट राइट कैम्पस की प्रामाणिकता दी गई है उनमें से अधिकतर उत्तरप्रदेश, पंजाब, बिहार और मध्यप्रदेश में हैं।