सितम्बर 13, 2024 1:07 अपराह्न

printer

भारतीय खादय सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को मिलावटी मिठाई और दुग्‍ध उत्‍पाद बनाने और बेचने वालों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया

भारतीय खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण ने सभी राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को त्‍योहारों के दौरान मिलावटी मिठाई और दुग्‍ध उत्‍पाद बनाने और बेचने वालों पर कड़ी नजर रखने का आदेश दिया है। प्राधिकरण ने अपने आदेश में यह भी कहा है कि इन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए समय समय पर औचक जांच भी की जानी चाहिए।

 

प्राधिकरण ने सुझाव दिया है कि जहां खाद्य उत्‍पादों की गुणवत्‍ता और सुरक्षा जांच के लिए फूड सेफ्टी ऑन व्‍हील्‍स जैसे वैन उपलब्ध हैं, उन्‍हें प्रमुख बाजारों और अन्‍य सार्वजनिक स्‍थानों पर तैनात किया जाना चाहिए।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला