भारतीय कॉरपोरेट कार्य संस्थान-आईआईसीए ने पुनर्वास महानिदेशालय के साथ साझेदारी में संचालित किये गये प्रमाण-पत्र कार्यक्रम के तहत करीब 90 रक्षा सेवा अधिकारियों को कॉर्पोरेट गवर्नेंस और इंडिपेंडेंट डायरेक्टरशिप की जानकारी दी गई। दो सप्ताह के प्रमाण-पत्र कार्यक्रम का तीसरा बैच कल गुरुग्राम में सफलतापूर्वक समाप्त हुआ।
आईआईसीए के महानिदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज्ञानेश्वर कुमार सिंह ने समापन संबोधन में मौजूदा सैन्य ताकत और असरदार इंडिपेंडेंट डायरेक्टरशिप के लिए ज़रूरी योग्यता के बीच मज़बूत तालमेल पर ज़ोर दिया। उन्होंने रणनीतिक सोच, जोखिम आकलंन, नैतिक रूपरेखा और वस्तुनिष्ठ रहने की क्षमता पर ज़ोर दिया।