भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के महासचिव डी राजा ने आज नई दिल्ली में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया। घोषणापत्र में पुरानी पेंशन योजना बहाल करने, नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) निरस्त करने और निजी क्षेत्र में आरक्षण लागू करने तथा सार्वजनिक क्षेत्र को समानता के आधार पर आगे बढाने का वायदा किया गया है। पार्टी सभी को आसानी से सुलभ स्वास्थ्य और शिक्षा के लिए इन क्षेत्रों के आधारभूत ढांचे के वास्ते और अधिक फंडिंग की मांग करेगी साथ ही परिसीमन और जनगणना के खंड को हटाकर तुरंत महिला आरक्षण लागू करेगी। पार्टी मनरेगा के अंतर्गत न्यूनतम मजदूरी बढ़ाकर 700 और कार्यदिवस बढ़ाकर 200 दिन प्रति वर्ष करेगी। संवाददाताओं से बातचीत में डी राजा ने कहा कि यह आम चुनाव देश और इसके भविष्य के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर अच्छे दिनों का वायदा पूरा न करने का आरोप लगाया।