दिसम्बर 11, 2025 10:38 पूर्वाह्न

printer

भारत और ब्राजील ने पनडुब्बियों और नौसैनिक जहाजों के रखरखाव में सहयोग की मजबूती के लिए समझौते पर हस्ताक्षर किए

मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड, मुंबई ने कल ब्राजील के ब्रासीलिया में भारतीय नौसेना और ब्राज़ील की नौसेना के साथ स्कॉर्पीन-क्लास पनडुब्बियों और अन्य नौसैनिक जहाजों के रखरखाव में सहयोग को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की, जो भारत-ब्राज़ील रक्षा सहयोग में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

इस त्रिपक्षीय ज्ञापन पर 9 दिसंबर को हस्ताक्षर किये गये। त्रिपक्षीय समझौता ज्ञापन तकनीकी जानकारी, रखरखाव दर्शन, औद्योगिक प्रथाओं, स्पेयर पार्ट्स समर्थन और कर्मियों के प्रशिक्षण के आदान-प्रदान के लिए एक व्यापक ढांचा स्थापित करता है।

इसका उद्देश्य भारत और ब्राज़ील दोनों देशों द्वारा संचालित स्कॉर्पीन-क्लास प्लेटफार्मों के लिए परिचालन उपलब्धता और जीवनचक्र समर्थन को बढ़ाना है।

समझौता ज्ञापन पर एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी, नौसेना प्रमुख, भारतीय नौसेना, ब्राज़ील की नौसेना के प्रतिनिधियों और कैप्टन जगमोहन, अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक, प्रमुख प्रबंध निदेशक, मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड ने हस्ताक्षर किए।

दोनों पक्षों ने इस बात की पुष्टि की कि यह समझौता रक्षा संबंधों को गहरा करेगा, पनडुब्बी की तैयारी को बढ़ाएगा और समुद्री क्षेत्र में आपसी रणनीतिक हितों का समर्थन करेगा। यह समझौता ज्ञापन दस साल के लिए वैध है और आपसी सहमति से इसे आगे बढ़ाया जा सकता है।

 

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला