अगस्त 7, 2024 4:47 अपराह्न | लोकसभा-ओलंपिक

printer

भारतीय ओलंपिक संघ ने पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्‍य करार देने पर विश्‍व कुश्‍ती संघ में विरोध दर्ज करा दिया है 

 केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा है कि भारतीय ओलंपिक संघ ने पेरिस ओलंपिक में पहलवान विनेश फोगाट को अयोग्‍य करार देने के लिए विश्‍व कुश्‍ती संघ में विरोध दर्ज करा दिया है। डाक्‍टर मांडविया ने आज लोक सभा में कहा कि केंद्र विनेश को सभी प्रकार की सहायता प्रदान कर रहा है उन्‍होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय ओलंपिक संघ की अध्‍यक्ष पी टी उषा से इस विषय में बातचीत की है। डाक्‍टर मांडविया ने कहा कि भारतीय ओलंपिक संघ से इस बारे में सभी संभावनाएं तलाशने को कहा गया है। खेल मंत्री ने कहा कि विनेश फोगाट 50 किलोग्राम भार वर्ग में खेल रहीं थी और उनका वजन तय सीमा से सौ ग्राम अधिक पाया गया।